लोहरदगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाजपा जिलाध्यक्ष मनीर उराँव के अगुआई में झारखण्ड सचिवालय घेराव कार्यक्रम में भाग लिए. इस अवसर पर लोहरदगा चट्टी मार्ग पर लोहरदगा राँची पुलिस के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहनो की तलाशी ली गई, साथ ही बेडो थाना गेट के पास कार्यकर्ताओ के द्वारा घेराव करने जा रहे वाहनो की तस्वीरें भी खींची गई. चट्टी पुलिस पिकेट पर मुख्यालय डीएसपी परमेश्वर प्रसाद व थाना प्रभारी गौतम कुमार भण्डरा थाना दल बल के साथ सड़क से गुजरने वाले वाहनो पर पैनी नज़र रखे हुए थे। मौके पर जिला अध्यक्ष मनीर उराँव ने लोहरदगा जिला के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की सचिवालय घेराव कार्यक्रम में अपेक्षा से अधिक बढ़चढ़ कर भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ के प्रति आभार प्रकट किया. मौके पर हेमंत सरकार गद्दी छोड़ो, हेमंत सरकार हाय हाय के नारे भी लगाए गए. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उराँव, प्रदेश कार्यसमिति सद्स्य ओम प्रकाश सिंह, पुर्व चेयरमैन श्री चन्द प्रजापति, पुर्व जिला अध्यक्ष ब्रज विहारी प्रसाद, राजकिशोर महतो, राकेश प्रसाद, राजमोहन राम, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष नीरज कुमार नलिन, हर्षनाथ महतो, नवीन कुमार टिंकू, शामेला भगत, सुरज मोहन साहू, राजकुमार वर्मा, बालकृष्णा सिंह, अनिल उराँव, जगनंद्न पौराणिक, सरोज प्रजापति, भारती सिन्हा, छेदी राम, पशुपति नाथ पारस, सजल कुमार, ओम कुमार गुप्ता, प्रकाश नायक, जितेन्द्र महतो, संजय चौधरी, मीना बखला, कलावली देवी, मंडल अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, सुरज दशौंधी सहित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे.
सचिवालय घेराव कार्यक्रम मे लोहरदगा से हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
