लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में वन क्षेत्र के इको टूरिज्म को लेकर बैठक की गई। बैठक में लावापानी जलप्रपात, धरधरिया जलप्रपात, चूल्हा पानी दामोदर के उद्गम स्थल तथा 27 नंबर ब्रिज जाने वाले पहुंच पथों की स्थिति की जानकारी ली गई। उक्त पर्यटन स्थलों के पहुंच पथ एवं दूरी का आकलन कर आवश्यक कार्य हेतु वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आईओ को दिया गया बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी अरबिंद कुमार, नारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने ली उद्गम स्थल तथा 27 नंबर ब्रिज जाने वाले पहुंच पथों की स्थिति की जानकारी
