लोहरदग़ा। कुडू प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोरजंन कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिसमें सभी पंचायत को मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2023-24 का श्रम बजट के अनुरूप मानव दिवस का सृजन करने, मनरेगा मजदूरों का शतप्रतिशत आधार प्रविष्टि, वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान की योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करने एवं पूर्व की योजनाओं को बन्द करने संबधी निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ रघुनाथ मुंडा, अरविन्द रोशन, सभी पंचायत सचिव, सभी कनीय अभियंता एवं सभी ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित थे।
बीडीओ ने की मनरेगा योजनाओं की समीक्षा
