लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बदला पंचायत स्थित महावीर चौक के समीप स्थानीय ग्रामीण सहित हिन्दू संगठन के सहयोग से हनुमान मंदिर निर्माण कार्य आरम्भ किया गया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों की श्रमदान एवं अर्थदान से छत की ढलाई पूर्व में किया गया था। वहीं मंदिर का गुंबज निर्माण में सनातनी महिला पुरुष श्रमदान कर निर्माण में जुटे और सुंदरीकरण को लेकर चयनित समिति एवं ग्रामीणों द्वारा तैयारी जारी है। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य 20 मार्च से प्रारंभ हुआ था। जिसमे छत की ढलाई कर छोड़ दिया गया था और गुंबज निर्माण के साथ सुंदरीकरण का कार्य रुका हुआ था। जिसे देखते हुए सभी सनातनी के सहयोग से चढ़ बढ़ कर मंदिर निर्माण कार्य मे हिस्सा लेते हुए कार्य को गति प्रदान किया गया। बताते हुए कहा कि हनुमान मंदिर भव्य रूप से निर्माण में ग्रामवासियों के साथ जय श्रीराम समिति लोहरदगा के युवा वर्ग का भी योगदान समर्पित है। ग्रामीणों ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण रूप से सम्पन्न होते ही विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
हनुमान मंदिर निर्माण कार्य में श्रमदान के साथ महिलाओं ने किया अर्थदान
