केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए लोगों को किया गया जागरूक

लोहरदगा। किस्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में जय भारत सत्याग्रह अभियान के तहत किस्को प्रखण्ड के बगड़ू बाजार टांड़ में प्रखंड अध्यक्ष यूनुस अंसारी की अगुवाई में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 20 सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी, उपाध्यक्ष पुनिता उराँव एवं कांग्रेसी नेता शामिल हुए औऱ नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है जो देश के लोकतंत्र के लिए घातक है. राहुल गांधी देश के लोगों की आवाज को हमेशा से बुलंद करते रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों का हमेशा से विरोध करते रहे हैं. आज देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है. महंगाई आसमान छू रही है और बेरोजगारी से देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार में हो गया है इस पर मोदी को कोई चिंता नहीं है. मोदी सरकार देश के चंद पूंजीपति मित्रों को गलत तरीके से आर्थिक लाभ पहुंचा रहे हैं। मौके पर जफर इमाम, कबीर अंसारी, मनीष कुजुर, शेख सादीक, मुस्ताक अहमद, लालदेव उराँव, प्रकाश, शिबू महली, सत्यदेव भगत, गोपाल उराँव, परमेश्वर उराँव, जयपाल लोहरा, नवनीत, पुनीत, भिनसरिया उराँव, चमेली उराँव सहित अन्य मौजूद थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *