लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के पंचायत वार बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अन्तर्गत संचालित योजना को शत प्रतिशत कार्य प्रारंभ करने को लेर दिशा निर्देश बीपीओ निलेन्द्र कुमार द्वारा दिया गया। साथ ही बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग दो सौ एकड़ भूमि में बिरसा हरित ग्राम योजना के माध्यम से आम बागवानी का कार्य को प्रारम्भ किया जाना है। पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतो में यथाशिघ्र शत प्रतिशत बागवानी कार्य चालू करें। साथ ही जानकारी देते हुए कहा कि वजट के अनुरूप कार्य करने की बात कही गई। तथा सरकार के निर्देशानुसार सेन्हा प्रखंड को स्वीकृत मिला है। जिसके अनुरूप मानव दिवस में कार्य देने की बात कही गई। और साथ ही डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए मजदूरों का आधार कार्ड को बैंक खाता से लिंक करने का निर्देश दिया गया। मौके पर पंचायत सचिव महिपाल उराँव, अधीश खाखा, आनन्द सिंह, सुजीत उराँव, भैया भगत, नागमनी उराँव, रोजगार सेवक कृष्णा राम, देवेन्द्र कुमार, अंजू तिर्की, प्रवीण कुमार, रेखा कुमारी उपस्थित थे।
आम बागवानी को ले बीपीओ ने दिया निर्देश
