लोहरदगा। झारखंड की जन भावना और बड़ी आबादी के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए आजसू पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत लोहरदगा आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम भारती के नेतृत्व में न्याय मार्च निकाली गई. इस न्याय मार्च में बतौर मुख्य अतिथि आजसू महिला मोर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष सह लोहरदगा विधानसभा प्रभारी नीरू शांति भगत उपस्थित थे. न्याय मार्च की शुरुआत आजसु पार्टी लोहरदगा के प्रधान कार्यालय लोहरदगा से हुई. जो जिला मुख्यालय में आकर सम्पन्न हुई. वहीं उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. न्याय मार्च में आजसू पार्टी के जिला के सभी पदाधिकारी केंद्र के पदाधिकारी महिला मोर्चा के पदाधिकारी सभी प्रखंडों के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में आजसू कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस यात्रा के जरिए पार्टी राज्य सरकार को सचेत भी करती है कि उलझन पैदा करने की वजह क्षेत्र में शीघ्र निर्णायक कदम उठाए, आजसू पार्टी राज्य में अविलंब खतियान आधारित नियोजन नीति बनाकर सरकारी पदों को भरने की मांग पर जोर देती है.. रोजगार सृजन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाए. जिससे बेरोजगारों में व्याप्त निराशा और हताशा दूर हो सके मामलों में सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक रहा है. झारखंड में जिलों के आरक्षण तय करने के लिए जातीय जनगणना का होना जरूरी है. यह जातीय जनगणना बहुप्रतीक्षित मांग है. सरकार इसे अविलंब पूरा करें. सामाजिक यात्रा के माध्यम से आजसू पार्टी सरकार को सरना कोड लागू करने की मांग एक बार फिर करती है. झारखंड खनिज संपदा से भरा हुआ एक राज्य है झारखंड राज्य से पूरे देश का संसाधनों की पूर्ति किया जाता है लेकिन आज इन्हीं खनिज संपदाओं का झारखंड में दोहन करके इसका लूट मचा हुआ है. मौके पर आजसू के लोग मौजूद थे.
आजसू ने जिला कार्यालय से निकाला न्याय मार्च
