कुडू। पंचायत सचिवालय बड़की चाँपि पंचायत के प्रांगण में कार्यकारणी समिति की बैठक मुखिया राजधन भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 15 वें वित्त आयोग से योजना क्रियान्वयन एवं अनुमोदन करने, घर घर जल नल योजना के प्रस्ताव सहित पंचायत के सर्वांगीण विकास के संबंध हेतु बैठक रखा गया। मौके पर सर्वसम्मति से पंचायत के विकास हेतु निर्णय लिया गया और विभिन्न वार्डों में विकास हेतु पेयजल कूप मरम्मती, घर घर जल नल योजना का प्रस्ताव सहित कई योजनाओं को लेने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही पंचायत के सर्वांगीण विकास हेतु विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर मुखिया राजधन भगत, उप मुखिया हेना तिवारी, वार्ड सदस्य गीता देवी, अनीता लकड़ा, नीतू देवी, सुनीता देवी, आलोमनी देवी, सुनील मुंडा, परमेश्वर उरांव, परन महतो उपस्थित थे।
बड़की चांपी पंचायत में कार्यकारणी समिति की बैठक आयोजित
