लोहरदगा। जिला परिवहन पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश अनुसार परिवहन विभाग के कर्मियों के द्वारा बुधवार को कुडू थाना गेट के समीप सघन रूप से वाहनों की जांच अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान में मुख्य रूप से वाहनों के संबंधित कागजात इंश्योरेंस, ऑनर बुक, चालक के लाइसेंस एवं हेलमेट की जांच की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और चालक रास्ते बदल कर दूसरे रास्ते से भागते हुए नजर आए। अभियान में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक अमृतेश्वर गिरी, रोड सेफ्टी इंजीनियर अमरेश कुमार, आईटी असिस्टेन्स दुलार कुजूर और कुडू थाना पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे। सड़क सुरक्षा प्रबंधक अमृतेश्वर गिरी ने बताया कि बिना कागज़ात, बिना हेलमेट के आज करीब दो दर्जन वाहनों को पकड़ा गया। जिनमें कई का आज चलान काटा गया और 40 हज़ार जुर्माना वसूला गया। उंन्होने बताया कि जिले में वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा।
वाहन जांच अभियान में बिना हेलमेट, बिना कागज़ात के दो दर्जन वाहनों से वसूला गया 40 हज़ार जुर्माना
