लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी पंचायत स्थित कंडरा कोयल नदी में करोड़ो की लागत से चेकडैम निर्माण कार्य पीएचडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि नलजल योजना के तहत बुटी पंचायत सहित अन्य पंचायत में जलमीनार भी निर्माण कराया गया है। जहाँ पानी की सप्लाई कंडरा कोयल नदी से किया जाएगा। जिसको लेकर चेकडैम निर्माण कार्य प्रगति पर है। परंतु निर्माण के दौरान ट्रेंच कटिंग के क्रम में पोप्लेन मशीन दलदल में फस गया। वहीं कोई हताहत की सूचना नही है। बताया जाता है कि ट्रेंच कटिंग कर मशीन निकाल ने के दौरान मिट्टी गिरने से दलदल हो गया था। और मशीन का चयन उतरने से दलदल में फस गया। मशीन के दलदल में जाते ही ऑपरेटर अपनी सूझबूझ का परिचय दे लगतार मशीन को निकालने का प्रयास करता रहा। लेकिन ऐसे समय में सोचने समझने की क्षमता विफल हो गया। उसके बाबजूद दलदल से गाड़ी निकालने को लेकर प्रयास जारी है। वहीं जेसीबी मशीन से भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु सफलता नही मिला। वहीं ऑपरेटर एवं संवेदक के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है।
पोक़लेन दलदल में फंसा कोई हताहत नही
