लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में संचालित हाई स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को आठवीं बोर्ड परीक्षा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार लिया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामकरण दुवेदी ने कहा की प्रखंड क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र में कुल 1361विद्यार्थियों द्वारा फार्म भरा गया था। लेकिन चयनित सभी परीक्षा में कुल 1342 परीक्षार्थी शामिल हुए है। 19 छात्र अनुपस्थित रहा बताते हुए उन्होंने कहा की कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा परीक्षा केंद्र में 531में 523 उपस्थित हुए 8 अनुपस्थित रहें। राजकीय उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय में 296 में 295 उपस्थित एक अनुपस्थित रहा। जबकि नंदलाल प्लस टू उच्च विद्यालय अरु में कुल 534 में 523 उपस्थित रहें 11 अनुपस्थित पाए गए। साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामकरण दुवेदी ने कहा की परीक्षा दोनो पाली में था। जिसे देखते हुए परीक्षा केंद्र में मध्याह्नन भोजन की व्यवस्था किया गया था। जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय अरु परीक्षा केंद्र का बच्चे का खाना की व्यवस्था मध्य विद्यालय अरु में कराया गया था, जिसकी दायित्व सहायक शिक्षक विकेश कुमार सिन्हा को दिया गया था। इस प्रकार परीक्षा के दौरान सभी बच्चो को भोजन भी कराया गया और कदा चार मुक्त आठवी बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न हुआ।
आठवीं बोर्ड परिक्षा में 1342 विद्यार्थी हुए शामिल, कदाचार मुक्त हुआ परीक्षा
