लोहरदगा। बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गुरुवार को 30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आरसेटी भवन में किया गया। मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र प्रसाद एवं आर सेटी के निदेशक ने संयुक्त रूप से इस प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री प्रसाद ने सभी प्रशिक्षुओं को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा. उन्होंने कहा कि आज सभी अपने को सुंदर एवं आकर्षक दिखाना चाहते हैं इसके लिए वे अच्छी कीमत तक चुकाते हैं अगर हम अच्छी तरह से इस प्रशिक्षण को लेते हैं एवं अच्छी सेवा देते हैं तो इस क्षेत्र में अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं. हमें ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए मल्टी टास्किंग होना चाहिए। उन्होंने कहा की अगर किसी को किसी भी तरह की असुविधा हो तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। संस्थान के निदेशक ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आप सबों को स्वरोजगार से जोड़ना है एवं आपकी आय में वृद्धि करना है, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत जरूरतमंद लोग बैंक से ऋण ले सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य राजीव कुमार ने कहा कि अगर कोई स्वरोजगार पर आधारित प्रशिक्षण लेना चाहते हो तो आरसेटी लोहरदगा हड्रा टोली में आवेदन दे सकते हैं। मौके पर दीपक कुमार के अलावे प्रशिक्षु मौजूद थे।
30 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
