लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय लोहरदगा में अंबेडकर जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य उत्तम मुखर्जी के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित कर किया गया. बाबा भीमराव अंबेडकर के बारे में बताते हुए रेणु कुमारी ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और अपना पूरा जीवन देश के लिए अर्पित कर दिया. संविधान निर्माता के रूप में उनके योगदान के लिए देश सदैव ऋणी रहेगा. आधुनिक भारत की नींव तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भैया बहनों को डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय और उनके संघर्षों को दिखलाया गया. कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, नीतू कुमारी, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, आरती भगत, यशोदा कुमारी, ऋद्धि मिश्रा, स्नेहा शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय में अंबेडकर जयंती मनाई गई
