लोहरदगा। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर समरहालय मैदान के समीप जय श्रीराम समिति के द्वारा मल्यापन किया गया तथा भीमराव अंबेडकर जी के नारे लगे. कार्यक्रम के पश्चात सदर अस्पताल में तीन यूनिट ब्लड डोनेशन किया गया. राजा बंगला निवासी अजीत ठाकुर की पत्नी चंचल देवी एवं गुमला जिला डुमरी करणी पंचायत के चिरंया गांव निवासी सुलेन्द्र महली का पुत्र सचिन महली दोनो सदर अस्पताल लोहरदगा में इलाजरत थे. जिसे डॉक्टर ने खून की कमी बताई. काफी परेशान परिवार के लोग समिति से संपर्क किया. समिति ने तत्काल पहल करते हुए तीन यूनिट ब्लड क्रमश: पारस साहू, लडू कुमार एवं कृष्णा महली के द्वारा दिया. मौके पर जिला संरक्षक सुषमा सिंह, अजय सोनी,, जिला अध्यक्ष राजीव रंजन, महिला अध्यक्ष इंदिरा प्रधान, महामंत्री अजय साहू, कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, ओम महतो, हेमंत वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल उरांव, अनुज कुमार, सदर प्रखंड प्रभारी बजरंग साहू, बजरंग करुवा, अभिषेक तिवारी, डॉ राकेश रंजन, आदित्य साहू, सचिन कुमार, रंजन कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
जय श्रीराम समिति ने बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पर किया रक्तदान
