लोहरदगा। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश नायक के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. मौके पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा भीमराव रामजी अंबेडकर डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के नाम से लोकप्रिय भारतीय विधि वेता अर्थशास्त्री राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. 14 अप्रैल 18 सो 91 ईस्वी को मध्यप्रदेश के महू में इनका जन्म हुआ था. इन्होंने भारतीय संविधान की रूपरेखा तैयार की. जिसमें हर वर्ग के लोगों का अधिकार और समानता का ध्यान रखा गया. बाबा साहब ने भेदभाव के विरुद्ध कई तरह के अभियान चलाएं. समाज में व्याप्त जातिवाद को खत्म करने का प्रयास किया और भारतीय संविधान के मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया. मौके पर प्रकाश नायक, श्रीचंद्र प्रजापति, राजकिशोर महतो, राजकुमार वर्मा, अमरेश भारती, जगनंदन पौराणिक, अनिल उरांव, सरोज प्रजापति, बजरंग करवा, नरेंद्र नायक, तुलसी उराव, आदि उपस्थित थे.
भाजपाइयों ने मनाई बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती
