भंडरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी

लोहरदगा। भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो गांव में डाॅ भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति के बैनर तले शुक्रवार को डाॅ भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती के मौके पर प्रभातफेरी, माल्यार्पण सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी रंजीत लकड़ा, मुखिया ममता कुमारी, मसमानो पंचायत समिति सदस्य बिपता उरांव, अंजुमन इस्लामियां के सदर मुनिफ अंसारी, विश्व हिंदू परिषद के लाल विक्रम नाथ शाहदेव, समाजसेवी लखन लोहरा, कलेश्वर साहू, इकबाल अंसारी, बिनोद उरांव शामिल हुए। सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। छोटे बड़े सभी जनों ने मसमानो गांव का भ्रमण करते हुए प्रभातफेरी निकाला। इस दौरान डाॅ भीमराव अम्बेडर अमर रहे सहित कई अन्य नारे लगाए गए। प्रभात फेरी आयोजन स्थल से निकलकर पुनः आयोजन स्थल पहुंचकर संपन्न हुई। मौके पर बच्चे बच्चियों के बीच डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें बेहतर अंक प्राप्त करने वाले बच्चे बच्चियों को काॅपी, पेन देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर रंजीत लकड़ा ने कहा कि डाॅ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से हम जीतनी भी प्रेरणा लें कम ही पड़ेगा। उनके अनमोल विचार सहित समानता समाज का निर्माण के कर्माें को जन जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान मुख्य रूप से डाॅ भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति के सरोज राम, आशुतोष राम, शिक्षक राधेश्याम राम, रवि राम, भरत राम, दीपक राम, धीरज राम, शंकर राम, श्रवण राम, अमित राम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *