लोहरदगा। राष्ट्रीय जनता दल की बैठक अध्यक्ष सुनील कुमार मेहता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य विषय आगामी 29 अप्रैल को लोहरदगा जिला जनता दल को लेकर है. बैठक में सुनील कुमार मेहता द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि आगामी 29 अप्रैल का कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव एवं झारखंड सरकार श्रम मंत्री लोहरदगा जिला के प्रभारी मंत्री सत्यानंद भोक्ता होंगे. इस सम्मेलन में लोहरदगा जिला के सभी प्रखंडों से काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसकी तैयारी के लिए जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को इसकी जिम्मेवारी दी गई है. बैठक में मुख्य रूप से हीरालाल गुप्ता, कयूम खान, दशरथ साहू, सरवन तिर्की, अलता बालम, सोमा उरांव, विशेश्वर लोहरा, अंजू देवी उपस्थित थे.