लोहरदगा। एसएस पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई. विद्यालय के सचिव बिंदु तिवारी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार चतुर्वेदी ने भी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और उन्हें याद किया। बच्चों को संबोधित करते हुए श्री चतुर्वेदी ने बताया कि सामाजिक आर्थिक एवं विपरीत परिस्थितियों में भी अपने आप को अडिग रखते हुए बाबा साहेब ने देश में फैली कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ डट कर सामना किया। उन्होंने संविधान के द्वारा समाज को एक साथ लेकर चलने वाल मंत्र भी दिया। विद्यालय की अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं रीना महतो, सरिता, अमिता, सलोनी, निकिता, सिमरन, सादिया, रुबीना एवं अन्य लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने भी बाबासाहेब को याद किया. बच्चों ने कविता और भाषण के माध्यम से उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यालय के कक्षा 10 वी के छात्र संजय कुमार, शिवानी कुमारी, कक्षा 9 के आरूषी कुमारी, कक्षा आठ के बुसरा प्रवीन और कक्षा 6 के हर्ष कुमार ने भी बाबा साहेब को याद किया।
एसएस पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
