लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मस्जिद में रमजान की चौथी नमाज नेक विचार व साफ मन से अदा किया गया। इस मौके पर जामा मस्जिद सेन्हा के इमाम हाफिज गुलाम मुस्तफा ने अपने संबोधन में कहा कि रमजान पवित्र माह है इस माह में आप भूखे प्यासे रहते हैं तो आपके मुंह से सांस के जरिए हवा निकलती है, उसको मुस्केअंबर से बेहतर कहा गया है। रोजा स्वास्थ एवं बालिग पर फर्ज है रोजा हर बुराई से रोकता है। नफ्स को काबू में रखता है। जुबां को काबू में रखने का सबक सिखाता है।
सेन्हा में पढ़ी गई रमजान के चौथे जुम्मे की नमाज
