लोहरदगा। विद्या विकास उच्च विद्यालय नवाड़ी पाड़ा लोहारदगा मे डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर कि जयंती मनाई गई. इस मौके पर सामाजिक एव प्रतिष्ठित व्यक्ति उमेश कांस्यकार एवं अधिवक्ता अजय मित्तल ने छात्रों के बीच डॉक्टर अंबेडकर की जीवनी एवं उनके संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डालें, और बोले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक चेतना के साथ दुनिया को एक संविधान दिए. जिसका अनुसरण भारत ही नहीं पूरे विश्व में इनके द्वारा निर्मित संविधान का बारीकी से अवलोकन कर, अपने अपने देश में लागू भी किए। जिससे मानव जीवन सरल और सुव्यवस्थित ढंग से जीवन व्यतीत करने में लोगों का मार्ग प्रेस हुआ। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम विलास सिंह ने कहा की डॉ आंबेडकर आधुनिक भारत के निर्माता साबित हुए। जिन्होंने अपने संघर्षशील जीवन में रहते हुए लोगों के जीवन को सरल बनाएं. एक समय था जब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर खुद चुनाव नहीं जीत पाते थे, लेकिन आज उनके द्वारा निर्मित संविधान के माध्यम से किसी भी पार्टी या किसी भी सरकार बन सकती है और बिगड़ सकती है। ऐसे शख्स हमारे देश के प्रेरणा स्रोत रहे हैं. हम सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र-छात्राओं ने इनके बताएं मार्ग पर चलकर देश और दुनिया का नाम ऊंचा कर सकते हैं। इस मौके पर उमेश कास्यकार ने भी अपने शब्दों मे डॉक्टर भीम राव सरल और सुविचार पर प्रकाश डालें, जो बच्चो के लिए प्रेरणा दाई रहा.
विद्या विकास उच्च विद्यालय नवाड़ीपाड़ा मे डॉ भीमराव अम्बेडकर कि जयंती मनाई गई
