प्रयागराज , ब्यूरो । माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया गया. जिसमें गोली लगने से दोनों की मौत हो गई है. पुलिस दोनों को जांच के लिए लेकर जा रही थी, उसी वक्त दोनों को अपराधियों ने गोली मार दी. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. फिलहाल गोली चलाने वालों का पता नहीं लग सका है. कहा जा रहा है कि मौके पर जय श्रीराम के नारे लगे थे, जिसे लोगों ने सुना था. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कैमरे के सामने मारा गया माफिया अतीक और अशरफ , 15 राउंड गोलियों से भून डाला , तीन हिरासत में ।
