लोहरदगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू कांग्रेसियों के साथ रविवार को कुडू प्रखंड के ग्राम सुंदरू आदिवासी टोला पहुंचे. जहां आयोजित एक सादे समारोह में आलोक कुमार साहू, लाल विकास नाथ शाहदेव, देवी पाहन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर 25 केवी का दो ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किए। इससे पूर्व पाहन के द्वारा विधिवत आदिवासी रीति रिवाज के तहत पूजा अर्चना किया गया। दो नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने हेतु ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सुखदेव भगत, आलोक साहू एवं लोहरदगा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का आभार प्रकट किए। मौके पर आलोक कुमार साहू ने कहा कि विगत 10 दिन पूर्व ग्रामीणों के आग्रह पर वे सुंदरू आदिवासी टोला आए थे तो उस समय ग्रामीणों ने बताया था कि विगत 2 माह से यहां 25 केवी का दो ट्रांसफार्मर खराब हो गया है जिसके कारण यहां की जनता बिजली की समस्याओं से जूझ रहे हैं। मैंने कार्यपालक अभियंता से बोलकर यहां दो ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया लेकिन एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत आजसू पार्टी के लोग आनन-फानन में अपने से ही उद्घाटन कर झूठा श्रेय लेने का प्रयास किए जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उद्घाटन करने के अवसर पर बिजली मिस्त्री एवं ग्रामीणों ने आजसू नेताओं को बताया था की यहां ट्रांसफार्मर कांग्रेसियों के प्रयास से आया है। आलोक कुमार साहू ने कहा कि लोहरदगा में आजसू पार्टी का जनाधार समाप्त हो गया है इसलिए दूसरे के कामों का अपना बताकर श्रेय लेने का काम कर रही है। जनता सब देख रही है। आलोक कुमार साहू ने कहा कि झारखंड की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने झारखंड के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का काम किया है। एक सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली ,बकाया बिजली बिल पर ब्याज माफ तथा 5 किस्तों में बकाया मूल राशि का भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। मौके पर लोहरदगा विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल विकास नाथ शाहदेव, अनिल उरांव, राजेश उरांव, दिनेश उरांव, पवन उरांव, सुरेंद्र उरांव, अजीत उराव, इनामुल अंसारी, बबलू उरांव, अनीता उरांव, धनकुमारी, सती उरांव, तारामणि उरांव, चंद्रमुनी उरांव, सजनी उराव, सुनीता उरांव, अनिल उरांव, अमृता उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
कांग्रेसियों के प्रयास से लगा सुंदरु आदिवासी टोला में ट्रांसफार्मर
