लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड के अरू साप्ताहिक बाजार में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष अनिल उरांव के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रखंड प्रभारी मोहन दुबे, सचिव मुस्ताक अहमद, कुणाल अभिषेक, नंदू शुक्ला, इम्तियाज अंसारी मुख्य रूप से शामिल हुए. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सह प्रखंड के प्रभारी मोहन दुबे ने आम लोगों को जागरूक करते हुए अवगत कराया कि केंद्र में मोदी सरकार के तानाशाही एवं अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी का सांसद सदस्यता रद्द किया गया है जो देश के लोकतंत्र के लिए घातक है. राहुल गांधी देश के जनहित में आवाज को बुलंद करते रहे हैं और केंद्र में मोदी सरकार की गलत नीतियों को हमेशा विरोध करते रहे हैं. आज देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है महंगाई आसमान छू रही है और बेरोजगारी से देश के नौजवानों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। जिसपर केंद्र सरकार को कोई चिंता नहीं है मोदी जी देश के चंद पूंजीपति मित्रों को गलत तरीके से आर्थिक लाभ पहुंचाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही देश की आम जनता और गरीबों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। बताते हुए कहा विगत दिनों सांसद के अंदर हमारे नेता राहुल गांधी ने मोदी से सवाल खड़ा किया था कि गौतम अडानी की सेल कंपनियों में बीस हजार करोड रुपैया किसका है और आपका अदानी से क्या रिश्ता है। इसी बात को लेकर सांसद की संयुक्त जांच समिति से जांच कराने की मांग पर पूरा विपक्ष एकजुट हो आनन-फानन में अपने भ्रष्टाचारी मित्र अदानी को बचाने के लिए मोदी के इशारे पर राहुल गांधी का सांसद सदस्यता समाप्त करने की साजिश रची गई। देश की जनता सभी चीजों को बारीकी से देख रही है जब से मोदी का शासन केंद्र में आया है तब से देश में नफरत का माहौल पैदा हो रहा है। महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है ज्वलंत मुद्दों से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का कारवाई किया जा रहा है निश्चित तौर पर ऐसे करवाई से जहां देश का लोकतंत्र खतरे में है अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म किया जा रहा है, संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है और भ्रष्टाचारी मित्रों को लाखों करोड़ रुपैया का मदद पहुंचाया जा रहा है इस देश के आम जनता का पैसा लूटकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी विजय माल्या जैसे लोग विदेशों में ऐश कर रहे हैं और कथित चौकीदार मोदी सभी भगोड़ों को संरक्षण दे रहे हैं यह हकीकत में भ्रष्ट पूंजीपतियों का चौकीदार है। कार्यक्रम में रुस्तम अंसारी, दुखिया उरांव, सरफराज अंसारी, खादिम अंसारी, प्रवीण उरांव नेसार अंसारी, सोमरा उरांव, तबरेज अंसारी, विजय पाठक अजय माली समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने साप्ताहिक बाजार में की नुक्कड़ सभा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना
