लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में कोविड टीकाकरण के सेकेंड डोज, नवजात शिशु को ओपीवी व निर्धारित समयानुसार बीसीजी का टीकाकरण, मिजल्स टीकाकरण की समीक्षा की गई और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जो बच्चे ओपीवी व बीसीजी टीकाकरण में छूट जा रहे हैं उनके लिए अभियान चलाते हुए उनका टीकाकरण किया जाय। इसके लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र या आंगनवाड़ी में टीकाकरण किया जाय। उनकी रिपोर्टिंग अवश्य की जाय। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में संस्थागत प्रसव के लिए समुचित व्यवस्था हो। एंटी रेबीज और एंटीस्नैक वेनम उपलब्धता हो। टीबी की समीक्षा करते हुए द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी सहिया टीबी के मरीजों की पहचान के लिए स्पुटम एकत्रित करने के लिए प्रेरित किया जाय। संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए स्टैंर्ण्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल फॉलो किया जाय। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, प्रभारी सिविल सर्जन, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एनएचएम, जिला शिक्षा अधीक्षक, महामारी विज्ञानी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डेटा मैनेजर, अस्पताल प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे।
स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीसी ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
