लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु बांधटोली गांव के समीप मोड़ में अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने मोड़ में लापरवाही एवं तेज रफ्तार से तोड़ार से अरु जाने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक जेएच08ई 3585 को धक्का मार फरार हो गया। वहीं सड़क दुर्घटना में बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में निजी वाहन से सेन्हा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया। घायल की पहचान तोड़ार पखन टोली निवासी लोथे उराँव के 47 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र उराँव के रूप में किया गया. फिलहाल घायल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
अज्ञात ट्रैक्टर ने मारी बाइक को टक्कर, एक घायल
