राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड परिसर स्थित संचालित बाल विकास परियोजना के सभागार में आगामी 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एनडीडी प्रोग्राम के तहत कृमि दवा सेवन को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण। उक्त प्रशिक्षण स्वास्थ्य कर्मी मंसूर अंसारी तथा देवेंद्र कुमार गिरी के द्वारा दिया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र में कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाएगी, ताकि उनका समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्तर और जीवन बेहतर हो सके। कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर छूट गए बच्चों को मॉप-अप दिवस के रूप में 25 अप्रैल को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ी सेविकाओं को जनकारी देते हुए कहा गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने में सभी कर्मियों के साथ नागरिकों का अहम योगदान सुनिश्चित करे. मौके पर परमुन्नी देवी, मंजू देवी, सितरी देवी, उमा समरीन, सरवरी खातून, बसंती उराँव, आशा लकड़ा, लसनिया देवी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *