लोहरदगा। सेन्हा थाना पुलिस ने सोमवार को एंटी क्राइम अभियान के तहत सेन्हा थाना के समीप सघन वाहन जांच अभियान लोहरदगा- गुमला मुख्य मार्ग पर चलाया. उक्त वाहन जांच पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर विभिन्न बिंदुओं को लेकर चलाया जा रहा है। वाहन जांच के क्रम में वाहन की डिक्की, बैग, थैला खुलवाकर आपत्तिजनक वस्तु या नशीला पदार्थ होने की सम्भवना में जांच किया गया। वाहन जांच के दौरान गुमला जिला की ओर से आ रही चार पहिया वाहन सहित बाइक पर भी पुलिस की पौनी नजर बनी हुई थी। साथ ही वाहन सवार लोगों से पूछताछ भी किया जा रहा था। इस संदर्भ में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर बाहर से आने वाली वाहनों को बारीकी से जांच किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में क्राइम तथा आपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके.
सेन्हा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
