लोहरदगा। जिला प्रशासन लोहरदगा द्वारा झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एण्ड ट्रेनिंग सेंटर, टाटीसिलवे, रांची के साथ लोहरदगा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं उत्तीर्ण छात्र, छात्राओं को तकनीकी प्रबंधन के क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार प्रदान करने हेतु विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत एमओयू किया गया है। झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एण्ड ट्रेनिंग सेंटर, टाटीसिलवे, रांची में माह मई, 2023 से प्रारंभ होने वाले निम्नांकित 01 वर्षीय आवासीय कोर्स में नामांकन हेतु लोहरदगा जिला के ग्रामीण क्षेत्र के 10वीं उत्तीर्ण इच्छुक छात्र, छात्राएं दिनांक 26 अप्रैल तक अपने प्रखण्ड मुख्यालय में अथवा दिनांक 27 अप्रैल तक जिला योजना कार्यालय, लोहरदगा में निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं.