सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के उगरा पंचायत स्थित मुरपा गांव निवासी कपिल महतो के घर में आपसी विवाद के उपरांत बेटा जलधर महतो 17 अप्रैल को बिना किसी को बताए निकल कर चला गया। वही बड़ा भाई जीतन महतो ने थाना में आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए बताया कि घरेलू विवाद के कारण वह घर से निकल कर कही चला गया है। साथ ही कहा कि हमलोगों को लगा कि गुस्सा के कारण रिश्तेदार के पास जा रहा है। परंतु समय बीतते ही घर नही आने पर अपने तथा अपने भाई के ससुराल एवं रिश्तेदार में छानबिन करना आरम्भ कर दिया। लेकिन किसी परिवार के बीच नही पहुंचने की बात पर जीतन महतो ने भाई के लापता होने की संदेह जताते हुए सेन्हा थाना में आवेदन के माध्यम से लापता होने की सूचना थाना प्रभारी को देते हुए मामले से अवगत कराकर सनहा दर्ज कराया है। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में माँ बेटा के बीच हल्की नोक झोंक एवं घर छोड़ने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे संज्ञान में लेते हुए सनहा दर्ज कर अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई है।
मां की बातों से गुस्साए पुत्र ने घर छोड़ा, भाई ने थाना में कराया सनहा दर्ज
