लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय लोहरदगा में एक दिवसीय आचार्य कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य उत्तम मुखर्जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यशाला चार सत्रों में संपन्न हुई. प्रथम सत्र में प्राचार्य द्वारा अध्यापन कौशल को विकसित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया. द्वितीय सत्र में पर्सनालिटी डेवलपमेंट और ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शिक्षण देने के महत्व को बताया गया. तृतीय सत्र में डायरी की उपयोगिता पर चर्चा की गई. चतुर्थ सत्र संगणक विशेषज्ञ कुणाल सिंह द्वारा लिया गया. प्राचार्य द्वारा भेंट देकर कुणाल प्रसाद साहू का स्वागत किया गया. उन्होंने एक्सेल पर रिपोर्ट बनाना और पीपीटी प्रेजेंटेशन को आकर्षक बनाना सिखाया. मौके पर उन्होंने कहा कि कौशल का विकास करते रहना एक शिक्षक को बेहतर बनाता है. मौके पर उन्हें प्राचार्य द्वारा उपहार और विद्या विकास समिति झारखंड की वार्षिक पत्रिका उत्सर्ग भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यशाला में प्रीति कुमारी गुप्ता, नीतू कुमारी, रश्मि साहू, रेणु कुमारी, यशोदा कुमारी, चेतना प्रिया, कविता कुमारी, स्नेहा शर्मा, ऋद्धि मिश्रा, आरती भगत सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
शिक्षक को बेहतर बनाता है कौशल विकास : कुणाल
