लोहरदगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्को के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार ओडिया की अध्यक्षता में पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा बीटीटी, सहिया साथी एवं सहियाओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे टीबी रोग को जड़ से खत्म करने, बच्चों का टीकाकरण एवं कृमि दिवस को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अशोक कुमार ओडिया ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बिमारी है, जो माईकोबैकटेरियम ट्यूबरकुलोसिस से होता है। टीबी बिमारी मुख्यत: फेफड़ों पर हमला करता है. जिसे पल्मनरी टीबी कहते हैं। इसके अतिरिक्त शरीड़ के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है जिसे एक्स्ट्रा पल्मनरी टीबी कहते हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी सहियाओं को निर्देश दिया कि महिने में कम से कम पांच संदिग्ध टीबी मरीजों का सैंपल लाना सुनिश्चित करें। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी सहियाओं को बीसीजी टीकाकरण सौ प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कृमि दिवस 20 अप्रैल को मनाया जाना है। जिसमे 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधा गोली एवं 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एक गोली खिलाने के बारे में भी जानकारी दी। बैठक के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खासी आ रहा हो, बुखार हो, वजन घट रहा हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो, खांसी के साथ खून निकल रहा हो तो अविलंब टीबी की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर जरुर करावें। इस दौरान बीपीएम चन्द्र किशोर मानकी ने बताया कि एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र एवं छह वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में जाकर एलवेन्डाजोल का टैबलेट खिलाने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के डीपीसी आशिश कुमार ने भी टीबी के बारे में जानकारी दी।
टीबी रोग को जड़ से खत्म करने की ले जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
