मधुर मेडिकेयर में सैंकड़ों मरीजों की हुई मुफ्त जांच, दी गई दवा

लोहरदगा। मधुर मेडिकेयर पतरा टोली में मंगलवार को 105 मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया. साथ ही जांच शिविर में डॉक्टर विवेक मधुर हड्डी जोड़ एव नस रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नेहा ज्योति जेनरल सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं डॉक्टर एस के गुप्ता द्वारा इलाज किया गया। इसके अतरिक्त ब्लड सुगर, हड्डी का बीएमडीएम मशीन द्वारा रांची से आए विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा किया गया. साथ ही सभी तरह के मरीजों को जरूरत के मुताबिक मुफ्त में दवा दी गई। मधुर मेडिकेयर के डाक्टर विवेक मधुर हड्डी, जोड़ एव नस रोगों से संबंधित इलाज किया गया. साथ ही डॉक्टर नेहा ज्योति मधुर जेनरल सर्जन एवम इस्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बावासीर, फिशर हर्निया, हैदरोशिल पित या किडनी की पथरी, स्तन का गांठ एवम घाव, पेट की बीमारी, एव गर्भवती महिलाओं का इलाज किया गया। कैंप में डाक्टर एस के गुप्ता ने भी मरीजों का सामान्य बीमारी का इलाज किया. अजय मधुर द्वारा बताया गया की मधुर मेडिकेयर हॉस्पिटल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया और इस नेक कार्य को आगे भी जारी रखी जाएगी। शिविर को सफल बनाने में सावित्री मधुर, मुमताज अहमद, साहेब खलीफा, सुरेंद्र, तारेन, निर्मला, प्रेमा,लीला, अचरज, सुशीला, ईशा, गुलाब, राहुल, अंगद, सूरज, सुनीता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *