इफ्तारी पर रोजेदारों ने गांव समाज व देश की सलामती के लिये मांगी दुआ

लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय ग्राम स्थित सेन्हा बड़ी मस्जिद के समीप मदरसा में आयोजित इफ्तार पार्टी में सैकड़ों रोजेदार के अलावे सभी समाज के आम व खास व्यक्ति शामिल हुए. रमजान माह का रोजा आधा से अधिक पूरा हो चुका है। जिसे रोजा में इफ्तारी का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है। मंगलवार को उसी क्रम में बड़ी मस्जिद के समीप अंजुमन इस्लामिया सेन्हा के द्वारा दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय एवं आसपास के रोजेदार शरीक हुए। वही रोजा खोलने के पूर्व रोजेदारों ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति व सौहार्द के लिये दुआ मांगा। इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर फल का सेवन कर रोजा इफ्तारी किया। साथ ही खजूर खाकर और पानी तथा शरबत पिकर रोजा खोला. मौके पर मौजूद मौलाना गुलाम मुस्तफा और इमाम सफी अहमद ने कहा की माह रमजान की आखरी असुरा है। इस में अल्लाह से रो रो कर अपना गलती की माफ़ करने की दुआ करें अल्लाह अवश्य माफ करेगा। रोजा तभी अल्लाह के यहां कबूल होगा की आप सदका फित्र निकाल कर गरीब यतीम अनाथ जरूरतमंद को दें यह सदका ए फित्र ईद की नमाज से पहले पहले घर के सभी सदस्य के नाम पर देना चाहिये। मौके पर जीप सदस्य राधा तिर्की, बीस सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम, अंचलाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी धनंजय पासवान, सीआई चन्द्रप्रकाश मेहता, मुखिया धनवाज उराँव, सदर इम्तियाज अंसारी, सेक्रेटरी कसमुल अन्सारी, एएसआई जमशेद खान, चिकित्सा प्रभारी डॉ दिव्या निशि, डॉ राजीव रंजन, उगरा पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातुन सहित मुस्लिम धर्मावलम्बी के सैकड़ो रोजेदार मौजूद थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *