लोहरदगा। किस्को प्रखण्ड अंतर्गत थाना क्षेत्र के निरहू गाँव में अज्ञात लोगों द्वारा किसान के पुआल एवं बाँस में आग लगा दी गई। जो देखते ही देखते आग के लपटें ने कई लोगो के पुआल एवं बॉस को पूरी तरह जला दी। जिससे लोगो को हजारों का नुकसान पहुंचा है।आगलगी के घटना में सुनीता उराँव, पति स्व बिरसु उराँव का पुआल एवं लकड़ी जल कर नुकसान हो गया जबकि दुर्गा बाखला एवं हीरामणि उराँव का बाँस को नुकसान पहुंचा है। आगलगी के घटना के दौरान ग्रामीण शिवशंकर टाना भगत,अमिता टोप्पो, निर्मला बाखला, पुष्पा बाखला, कर्मिला तिर्की, महावीर उराँव, सुनीता उराँव, अमिका, ललिता उराँव, गण्डौरी उराँव,अनिता,संदीप, अजित,अमित,एवं अन्य ग्रामीणों के सहयोग से सिंचाई मशीन से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।
निरहू में आगलगी से कई किसानों का पुआल एवं बांस जलकर राख
