लोहरदगा। जेएसएसयू ने मंगलवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को ले नगर में जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर महिला कॉलेज के समीप से जुलूस निकाली गई. जो न्यू रोड होते हुए पवरगंज तक गई। मौके पर विधार्थीओ ने 60:40 के नीति में सुधार करके 90:10 का नियोजन नीति लागू करने, झारखंड के सभी एग्जाम में लैंग्वेज पेपर को अनिवार्य करने, वर्तमान ओबीसी रोस्टर में सुधार करने, उत्तराखंड, गुजरात व राजस्थान के तर्ज पर नकल विरोधी कानून लागू करने, अमर कुमार बावरी के रिपोर्ट के तर्ज पर झारखंड को 10 साल के लिए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के श्रेणी के एग्जाम के लिए आरक्षित करने, अटकी हुई वैकेंसी को नियमित करने, एग्जाम सेंटर्स में सीसीटीवी का इंतजाम करने, 5 साल उम्र में छूट देने की मांग की गई। मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन कमेटी के सदस्य समीर जयसूर्या, मारूफ खान, विकास सर, विपिन सर, सीताराम जी, दानिश खान समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
नौ सूत्री मांग को ले जेएसएसयू ने किया शान्तिपूर्ण प्रदर्शन
