लोहरदगा। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के वन अग्नि सुरक्षा हेतु जागरूकता कार्यक्रम 2023 के तहत किस्को प्रखण्ड क्षेत्र के पाखर पंचायत अन्तर्गत वन परिसर पाखर झोंकपानी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहरदगा वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार, मुखिया फुलमनी देवी एवं समाजसेवी रंथु उराँव मौजूद रही। कार्यक्रम में लोगो को जंगल में आग नही लगाने,एवं जंगलो को बचाने, अधिक से अधिक पौधा लगाने हेतू जागरूक किया गया.मौके पर डीएफओ ने कहा गया है. जंगल में चलते समय बीड़ी, सिगरेट को जलते हुए नही फेंकना चाहिए क्योंकि अक्सर जंगलों में आग लगने का प्रमुख कारण यही है.इसके साथ-साथ यदि जंगल में कहीं आग दिखे तो उसकी सूचना अग्निशमन विभाग के साथ-साथ वन विभाग व पुलिस विभाग को देते हुए तत्काल सूचित करें. जंगल मे महुआ चुनने के दौरान अक्सर आग लगा दिए जाते हैं. जिससे पेड़ पौधा के अलावे पशु पक्षियों को भी नुकसान होते हैं. आए दिन महुआ चुनने के दौरान वनों में आग लगाए जा रहे हैं.लोगो को जागरूक करने के बावजूद आग लगाई जा रही है, जिसे रोकने की अपील करते हुए लोगो से कहा गया है जंगलों में आग नही लगाए एवं पता को झाड़ू लगाकर ब्रिक्वेटिंग प्लांट में बिक्री कर बेहतर आमदनी कमा सकते हैं।
आग से जंगल को बचाव हेतु लोगों को किया गया जागरूक
