लोहरदगा। जिला अधिवक्ता लिपिक संघ की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की सभी अपने-अपने लाइसेंस के रिनिवल हेतु 180 रू लिपिक संघ के सचिव जसवंत उरांव के पास जमा कर दें। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि झारखंड एडवोकेट कलर्क वेलफेयर फंड में जो लिपिक बंधु अपना नामांकन नहीं करायेगा उसको झारखंड विधि संघ द्वारा किसी भी तरह का लाभ नहीं दिया जाएगा। आयोजन में नागेश्वर पाण्डेय, प्रमोद प्रजापति, भुवनेश्वर सिंह जितवाहन महतो, मनोज उरांव, कहा अभिलासी बखला, रामसुंदर महतो, बनवन्त महतो आनंद प्रसाद मीर आबीद, ज्ञान महतो, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
अधिवक्ता लिपिक संघ की बैठक आयोजित
