सेन्हा। कृषि विज्ञान केन्द्र के तत्वधान में प्रखंड कृषि विभाग एवं कृषि कम्पनी के संयुक्त बैठक प्रखंड सभागार आयोजित कर श्री अन्न की खेती हेतु मोटे अनाज को बढ़ावा देने पर चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार का नीति आयोग के द्वारा वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय श्री अन्न वर्ष घोषित किया गया है। जिसके तहत क्षेत्र के अनुसार मडुवा, मकई, गोंदली जैसे मोटा अन्न का उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर प्रकाश डाला गया। साथ ही भारत सरकार का नीति आयोग के द्वारा श्री अन्न के तहत मोटा अनाज में मडुवा, गोंदली, मकई का खेती करने के लिये किसानों को उन्नत किस्म का बीज पूर्ण अनुदान के तहत दिया जाएगा। बताते हुए कहा गया कि केन्द्र सरकार के द्वारा लोहरदगा जिला को लगभग 2 करोड़ रुपैया आबंटन किया गया है। जिससे सभी किसानों को पूर्ण अनुदान पर बिज उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए पूर्ण अनुदान के आधार पर बीज वितरण सभी किसानों से आधार कार्ड,जमीन का रसीद और बैंक पासबुक लेकर किसानों का फार्म भरने की जानकारी सहित कृषक मित्रो को प्रखंड कृषि कार्यलय में जमा करने का निर्देश दिया गया। मोटे अनाज में मडुवा, मकई, गोंदली जैसे अनाज को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण के द्वारा परियोजना का क्रियान्वयन के लिये क्रय व प्रस्ताव हेतु मेसर्स टेक्नो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कार्य एजेंसी को निविदा के आधार पर कार्यरत एजेंसी को कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया है। साथ ही उपायुक्त द्वारा जिला स्तर पर निरीक्षण के लिये एसडीओ, जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदादिकारी को निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वही कृषि विज्ञान केन्द्र किसको के वैज्ञानिक को नोडल पदादिकारी बनाया गया है। मौके पर जिला पदाधिकारी राहुल रंजन पाण्डेय, सौरभ भारती, एटीएम स्नेह लता भगत, बीटीएम प्रिता रानी के अलावे देवप्रताप यादव, राजेन्द्र नायक, जगदीश लकड़ा, प्रकाश महतो, संगीता कुमारी, एतवा उराँव, भीम यादव, सुषमा उराँव सहित सभी कृषक मित्र उपस्थित थे।
क्षेत्र के किसान को श्री अन्न के तहत सरकारी लाभ पहुंचाने को लेकर बैठक आयोजित
