लोहरदगा। किस्को थाना के समीप सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल वन कंपनी की ओर से इस भीषण गर्मी को देखते हुए प्याऊ की व्यवस्था की गई. जिसका शुभारंभ सीआरपीएफ इंस्पेक्टर उत्पल चक्रवर्ती व किस्को थाना के थाना प्रभारी पोलीकार्प टोप्पो के द्वारा किया गया. इस दरमियान सभी राहगीरों को रोक रोक कर जूस पिलाया गया. मौके पर इंस्पेक्टर ने कहा कि इन दिनों चिलचिलाती धूप उमस लू के चलते राहगीरों व बाजार आने जाने वाले लोगों को पानी के लिए काफी समस्या हो रही है. दोपहर में तेज गर्मी हवा चलने से प्यास के मारे लोग इधर उधर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं. कहीं पानी नहीं मिल पा रहा था. जिसे लोगों ने प्याऊ की व्यवस्था कराए जाने की मांग की थी. इसे देखते हुए राहगीरों के लिए घड़े का ठंडा पानी की व्यवस्था कराई गई है. इसके लिए सुबह शाम घडो में पानी भरने के लिए कर्मचारी की ड्यूटी भी लगा दी गई है. साथ में उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक अन्य जगह पर भी घड़े रखवाकर पानी पीने की व्यवस्था कराई जाएगी.
सीआरपीएफ ने की किस्को में प्याऊ की व्यवस्था
