कुड़ू। लोहरदगा झामूमो जिलाध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने मुख्यमंत्री से लोहरदगा में मेडिकल काॅलेज की स्थापना एवं कुड़ू में 100 श्यैया वाले अर्धनिर्मित रेफरल अस्पताल भवन को जनहित में पूर्ण कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है। ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व भी जिलाध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने अस्पताल भवन के निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी। जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद ने कहा कि हमारा अथक प्रयास है कि कुड़ू को 100 शैय्या वाला अस्पताल मिले।मेरी यह भी चाहत है जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो ताकि यहां के बच्चे एवं बच्चियों को भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री कार्यालय से मैंने इस संदर्भ में आग्रह किया है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपर सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित किया है।
लोहरदगा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना एवं कुड़ू में अर्धनिर्मित रेफरल अस्पताल भवन को पूरा कराने की मुख्यमंत्री से की गई मांग
