कैरो। कैरो प्रखण्ड परिसर में बुधवार को राजी पड़हा कुडू के तत्वाधान में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें क्षेत्र के विकास से जुड़े कई जनहित मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कैरो अंचलाधिकारी कमलेश उरांव को ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है आर एस के भू सर्वे नक्सा में गांव के झखरा, अखरा, मसना, देवी मंडप, मंदिर आदि धार्मिक स्थलों को अलग प्लॉट में दर्शाया गया है। जबकि हाल सर्वे में 70 से भी अधिक त्रुटियां हैं। ग्रामीण क्षेत्र में शिविर लगाकर इसका सुधार किया जाए। पंचायत क्षेत्र के दायरे में बालू घाट का सेटलमेंट कर, पंचायत स्तर पर समिति बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जिम्मा दिया जाए। आदिवासी युवतियां की शादी गैर आदिवसी पुरूष से हो रही है ऐसे युवती को जाति प्रमाण पत्र देना बंद करें। इसका जमीन लेने, चुनाव लड़ने, नौकरियों में दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा 13 अन्य मांगों से संबंधित सूची सीओ को सौंपा गया। इस मोके पर सोमनाथ उरांव, संतोष उरांव, बेंजामिन लकड़ा, बसंत उरांव, मंगरा उरांव, राम भगत उपस्थित थे।
कैरो प्रखंड परिसर में राजी पड़हा द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया
