सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक में बाइक एवं बोलोरो के टक्कर में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घटना के उपरांत ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि बाइक जेएच19डी 6376 पर सवार हो लातेहार जिला निवासी वीरेन्द्र कुमार अपने पत्नी एवं नाबालिक बच्चे के साथ घाघरा से लौट रहा था। वहीं झखरा की ओर से आ रही बोलोरो जेएच01एवाइ 3709 के चपेट में बाइक आने से वीरेंद्र कुमार के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि मां एवं पिता को हल्की चोटें आई है। सभी घायल को सेन्हा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया। वहीं घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के द्वारा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को मिलते ही दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच तीन वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। साथ ही घटना स्थल पर सेन्हा अंचलाधिकारी विजय कुमार भी जायजा लेने पहुंचे।
सड़क दुर्घटना में दम्पति सहित एक नाबालिक बच्चा घायल
