डीएसआर मिलने के बाद जिले में 17 बालू घाटों का निविदा प्रक्रिया हुआ प्रारंभ : आलोक साहू

लोहरदगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि लगभग 5 वर्षों से अधिक लोहरदगा में लंबित बालू घाटों की निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड सरकार से लोहरदगा जिला के बालू घाटों के लिए डिस्टिक सर्वे रिपोर्ट की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए जेएसएमडीसी के एमडी ने लोहरदगा उपायुक्त को पत्र लिखकर कैटेगरी ए और बी बालू घाटों के लिए माइंस डेवलपर ऑपरेटर चयन के लिए निविदा जारी करने का आग्रह किया है. इसी मामला को लेकर आलोक कुमार साहू जिला खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद से मुलाकात कर बालू घाटों के निविदा के संबंध में वस्तु स्थिति से अवगत हुए. जिला खनन पदाधिकारी ने श्री साहू को बताया कि लोहरदगा जिला में श्रेणी ए और श्रेणी बी के 17 बालू घाटों की निविदा जिसमें कैरो प्रखंड से एक, कुड़ू से तीन, लोहरदगा से पांच और सेन्हा प्रखंड से आठ बालू घाटों का निविदा निकाला गया है. निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तथा निविदा खोलने की तिथि 27 अप्रैल तक है। कोयल नदी और शंख नदी को छोड़कर छोटे-छोटे नदी से मुखिया के माध्यम से भी बालू का उठाव किया जा सकता है। श्री साहू ने कहा कि विगत लगभग 5 वर्षों से लोहरदगा की जनता बालों की समस्याओं से जूझ रही है। विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों एवं निजी घर बनाने वाले जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसका समाधान जल्द हो जाएगा तथा ट्रैक्टर मालिक बालू उठाने का जो दंश झेल रहे थे उसका भी पटाक्षेप शीघ्र हो जाएगा।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *