लोहरदगा। भाजयुमो लोहरदगा के तत्वधान में लोहरदगा जिला अंतर्गत बरवाटोली चौक स्थित राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. मौके पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 17 अप्रैल को झारखंड की नियोजन नीति का विरोध कर रहे सैकड़ों निहत्थे छात्रों पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के इशारे पर प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्वक की गई लाठी चार्ज के विरोध में निकम्मे व छात्र विरोधी हेमन्त सोरेन का पुतला फूंका किया गया है। वर्तमान सरकार अपने आप को युवा बताती है परंतु सबसे ज्यादा प्रताड़ित युवा वर्ग को किया है. जब जब अपनी मांगे लेकर उनके समीप पहुंचे हैं उन्होंने लाठियों की वर्षा से स्वागत किया है। युवाओं के मांगों को लेकर सरकार व मुख्यमंत्री घिरते नजर आते हैं तो उन्हें अपने आप में आदिवासी व दूसरों के द्वारा षड्यंत्र नजर आता है। छात्रों को विपक्षी राजनीतिक दल के सदस्य कहकर अपनी गलतियों और वायदे खिलाफी को ढकने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा छात्र के ऊपर राजनीतिक दल आक्षेप लगाकर बातों को अनसुना कर देना प्रदेश को शर्मसार करती है। जो माफी योग्य नहीं है। युवा समझदार है गुमराह की राजनीति लंबे समय तक नहीं चलती है और वर्तमान में यूपीए गठबंधन की सरकार एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली को युवा समझ चुका है कि किस प्रकार से बारंबार ठगने का कार्य किया है. इसका जवाब युवा लोकतांत्रिक तरीके से देने के लिए बिल्कुल तैयार बैठी है. मौके पर पवन कुमार, सजल कुमार, शुभम अग्रवाल, अमित कुमार, दिनेश कुमार, पृथ्वी तमेरा, विकाश प्रजापति, निराज साहू, दीपक साहु, यशाशवी ओझा, विशाल प्रजापति, जगदम्बा गुप्ता, क्षितिज जायसवाल, हिमांशु ठाकुर, अनिकेत उपाध्याय, लालू प्रजापति, उत्तम कुमार, कौशल साहू, आयुष साहू, सोनू कुमार, किशन चंद्र, हैप्पी कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
