लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद की अध्यक्षता में ईद-2023 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला परिषद स्थित सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सभी प्रखण्डों से जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। उपायुक्त, लोहरदगा ने इस मौके पर कहा कि कि बीते माह लोहरदगा जिला में पर्व-त्यौहार काफी सौहार्द्रपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाये गये जिसमें शांति समिति की पूरी टीम का योगदान रहा। सभी कार्यक्रम अच्छी तरह संपन्न हुए। प्रत्येक त्यौहार में लोहरदगा जिला ने एक मिसाल कायम किया। ईद शांति का पैगाम देने वाला त्यौहार है। इस त्यौहार को भी शांति व सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाएं। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि बीते एक वर्ष से लोहरदगा जिला मेें पर्व-त्यौहार काफी शांतिपूर्ण तरीके से मनाये गये जिसके सभी बधाई के पात्र हैं। आप सभी ने एक-दूसरे का विश्वास हासिल किया और प्रशासन का भी। छोटी-छोटी सूचनाएं सही समय पर सभी जगह से मिलती रहीं जिसके कारण सभी चीजें ठीक रहीं। ईद खुशियों का त्यौहार है। सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर आप सभी नियंत्रण रखें। लोहरदगा जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है।बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस ने ईद की सभी को बधाई दी और ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने बीते माह त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके मनाये जाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया और ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने की अपील की। बैठक में सभी प्रखंडों से आये शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने प्रखंडों की बात रखी। इस दौरान सभी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि ईद-2023 शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनायी जाएगी। सभी के द्वारा विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्या से अवगत कराया गया और शिकायत निवारण की मांग की गई। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि शिकायत प्राप्त करने के लिए सभी प्रखंडों में बेहतर मैकेनिज्म डेवलप किया जाय ताकि आमजनों की शिकायतें सही मंच तक आ सकें। सेन्हा में द रियल इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के नाम पर अमुख व्यक्ति द्वारा से लोगों रुपये लिए जाने के बिंदु पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी सेन्हा को जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में अंजुमन इस्लामिया, लोहरदगा की ओर से बताया गया कि जिला में ईद की नमाज ईद के दिन सुबह 7.30 बजे से 8.30 के बीच विभिन्न मस्जिदों पढ़ी जाएगी। पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में उपायुक्त द्वारा सभी प्रखण्डों में फ्लैग मार्च कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी के साथ-साथ अंजुमन इस्लामिया, महावीर मंडल के सदस्य, प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।
ईद को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित
