सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के मुर्की तोड़ार पंचायत स्थित तोड़ार ग्राम के कुसुम चौरा में तालाब नहाने के दौरान नाबालिक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृत बच्चा की पहचान तोड़ार निवासी राजेश जयसवाल के 10 वर्षीय पुत्र गणेश जयसवाल के रूप में किया गया। घटना की सूचना सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को मिलते ही दलबल के साथ तोड़ार ग्राम पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पतला भेजा। बताया जाता है कि गांव के ही बच्चों के साथ नहाने तालाब गया था। नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना अंचलाधिकारी विजय कुमार को मिलते ही मृतक के घर पहुंच घटना का जायजा लेते हुए घटना स्थल का अवलोकन किया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमा दृष्टया तालाब के पानी मे डूबने से मौत होना प्रतीत हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा इस घटना को लेकर सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। वहीं अंचलाधिकारी विजय कुमार ने कहा जांचोपरांत पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मदद की जाएगी। फिलाह पुलिस जांच कर रही है।
तालाब में नहाने के दौरान डूबने से नाबालिक की मौत, गांव में छाया मातम
