सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवसीय विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र व सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थान में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाया गया। यह अभियान एनडीडी प्रोग्राम के तहत राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत कृमि नियंत्रण हेतु एल्बेंडाजोल दवा सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र सहित कस्तूरवा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं सररस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के अलावे अन्य सरकारी व गैर सरकारी शिक्षा संस्थान में बच्चों को खिलाया गया। उलेखनीय है कि राष्ट्र स्तर पर कृमि मुक्त हो सरकार की ऐसी प्रयास है। जिसके प्रति जगरुक हो कोविड-19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए 1 साल के उम्र से 19 साल तक के किशोर किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई एल्बेंडाजोल विद्यालय में छात्र छात्राओं को निःशुल्क खिलाई गयी। वही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 145 विद्यार्थियों को दावा दिया गया तथा इससे होने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव को सहजता से बताया गया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य विमलेश कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य जीवन के लिए साफ सफाई का महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं राष्टीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने में मेडिकल किर्मी आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक शिक्षिकाएं का अहम योगदान रहा।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सफल बनाने में स्वास्थ्यकर्मी सहित आंगनबाड़ी सेविका एवं शिक्षक शिक्षिकाएं का अहम योगदान
