अलविदा जुम्मे पर मस्जिदों में उमड़ी रोजेदारों की भीड़, मांगी गई अमन-चैन व खुशहाली की दुआएं

लोहरदगा। रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा जिले के विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई. इस दौरान सभी मस्जिदों में रोजेदारों की भीड़ देखी गई. रोजेदारों ने अल्लाह से अमन-चैन एवं परिवार की सुख-समृद्धि के अलावे देश में अमन चैन व शांति बनाए रखने की दुआए मांगी. नमाज के दौरान विभिन्न मस्जिदों में तकरीरों का भी आयोजन किया गया. लोहरदगा के जामा मस्जिद में जुम्मे की नमाज के दौरान नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा मस्जिद के बाहर भी रोजेदारों ने नमाज अदा किया. मस्जिदों में विशेष तकरीर का आयोजन किया गया था. तकरीरों में इस्लाम विद्वानों द्वारा रमजान तथा अलविदा जुम्मे के महत्व के विषय में जानकारी दी गयी. नमाजियों को बताया गया कि अलविदा जुम्मे की नमाज अदा करने वाले राजेदारों को अल्लाह नेमत बक्शता है. इसे गुनाहों की माफी वाला भी जुम्मा कहा जाता है. क्योंकि इस दिन बड़े से बडे गुनाहगारों का भी गुनाह अल्लाह माफ कर देते हैं. बशर्ते उस गुनाह को दुबारा न किया जाये. तकरीरों में मोहम्मद साहब के उपदेशों तथा इस्लाम के बुनियादी सिद्धांतों को बताते हुए जीवन में इसे आत्मसात करने की सलाह दी गयी. वहीं अलविदा जुम्मे के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी शहर के विभिन्न मस्जिदों में जुम्मे की नमाज अदा की. नमाज के बाद खरीददारों की भीड़ बाजारों की ओर रूख कर गयी. जिससे न सिर्फ बाजारों की रौनक बढ़ गयी बल्कि दुकानों में भी देर शाम तक भीड़ भाड़ रही. विशेषकर कपड़े, जूता चप्पल, सेवई तथा इत्र की दुकानों में राजेदारों की भीड़ उमड़ी. ईद को लेकर रोजेदारों ने अपनी पसंद व रेंज के अनुसार खरीददारी की.

चौकस रही पुलिस प्रशासन

लोहरदगा। अलविदा जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न गली मुहल्लों में बेरिकेटिंग की गई थी. शहरी क्षेत्र के व्यस्तम इलाके पावरगंज में पुलिस द्वारा बेरिकेटिंग की गई थी. ताकि लोग जुम्मे की नमाज के समय बड़े वाहन लेकर शहर में प्रवेश ना कर सके. इसके अलावा कई स्थानों पर भी बेरिकेटिंग पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया था. खुद एसपी आर रामकुमार शहरी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. वहीं जुम्मे की नमाज को लेकर एसडीपीओ बीएन सिंह, सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव सहित कई अधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *