लोहरदगा। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद पर्व की बधाई दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एसके झा एवं अन्य शिक्षकों ने छात्रों से कहा कि ईद का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारा का संदेश देता है। आपसी प्रेम से हीं स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है और विकसित देश की कल्पना की जा सकती है. अतः हम सभी को मिलजुल कर आपसी प्रेम तथा भाईचारा के साथ ईद का पर्व मनाना चाहिए और एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना करनी चाहिए।
जीपीएस में बच्चों ने एक-दूसरे से गले मिलकर दी ईद की बधाई
