लोहरदगा। सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा लगातार 44 वें सप्ताह अप्पर बाजार चुन्नीलाल स्कूल के प्रांगण में सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाई जाएगी. शिविर में हड्डी एवं नस के विशेषज्ञ डॉ मृत्युंजय कुमार विशेष रुप से उपस्थित होकर इस संबंधित बीमारियों का चेकअप करते हुए परामर्श भी देंगे. इसके अलावा लोगों का शुगर, बीपी, वजन, ऑक्सीजन लेवल, हार्ड बीट आदि जांच के साथ साथ जेनरल स्वास्थ की चिकित्सा की जाएगी. सेवा भारती के जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक रविवार को सुबह एक घंटा के लिए लगाई जाती है स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक सप्ताह चलते रहेंगे और लोगों से कहा कि जिन्हें अपनी स्वास्थ्य चेकअप करानी हो तो समय पर शिविर में आकर अपना चेकअप करा कर डॉक्टर से परामर्श भी ले सकते हैं.